उप्र: दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कट की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत

उप्र: दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कट की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 03:07 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 03:07 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट की मांग को लेकर किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक किसान की शामली जिले के बाबरी थाना अंतर्गत भाजू गांव में मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उपजिलाधिकारी हामिद हुसैन ने बताया कि किसान धीरेंद्र (45) की बुधवार को मौत हो गई हालांकि उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

क्षेत्र के किसान पिछले तीन महीने से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजू गांव में फसल की ढुलाई में आसानी के लिए कट की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कट न होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बुधवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने मृतक किसान के शव को धरना स्थल पर रखकर उसके परिवार को राहत देने की मांग की। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और आंदोलनकारी किसानों को आश्वासन दिया।

हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं जफर नरेश शोभना

शोभना