उप्र : पुत्र के साथ झगड़े में घायल बुजुर्ग की मौत

उप्र : पुत्र के साथ झगड़े में घायल बुजुर्ग की मौत

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 01:05 PM IST

अमेठी, 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के शुकुल बाजार क्षेत्र में अपने पुत्र के साथ हुई मारपीट में घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम के रहने वाले 70 वर्षीय रामनाथ का शनिवार रात अपने बेटे मनोज कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान हुई मारपीट में लाठी से रामनाथ को गंभीर चोटें आयीं। परिजन उसे शुकुल बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां इलाज के दौरान रामनाथ की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपी बेटे की तलाश की जा रही है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा