उत्तर प्रदेश : गोंडा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत

उत्तर प्रदेश : गोंडा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 05:56 PM IST

गोंडा, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को बिजली के खंभे से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की दबकर मौत हो गयी और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार पाठक ने यहां बताया कि पंडरी कृपाल के रहने वाले गणेश (35) ट्रैक्टर-ट्राली पर बिजली के खंभे लादकर एक गांव में पहुंचाने के लिए निकले थे कि तभी मिश्रौलिया क्षेत्र के अन्तर्गत महादेवा रेलवे क्रासिंग के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

उन्होंने बताया कि वाहन के पलटने से चालक गणेश की दबकर मौत हो गयी जबकि मजदूर देवी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र