उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की

उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 07:24 PM IST

लखनऊ/बहराइच (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गये युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज (मंगलवार को) लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’’

उप्र के सूचना विभाग ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पीड़ित परिवार के साथ अपने कार्यालय में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

महसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश्वर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राम गोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और मुख्यमंत्री आवास, अंत्योदय कार्ड (यदि परिवार के पास नहीं है) और अन्य योजनाओं से अवगत कराया, जिनके लिए परिवार पात्र है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को ‘‘बहराइच में स्थिति बिल्कुल सामान्य है’’ और आज एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

सिंह ने कहा, ‘‘राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार के बाद, हालात नियंत्रण में हैं और अभी तक कोई नयी घटना सामने नहीं आई है।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

सिंह ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ऐसा इसीलिए कह रहा है क्योंकि उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसा, “मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद मृतक रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से वह सब कुछ मिला, जिसकी हमें जरूरत थी। पूरे परिवार को यह भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा।”

मृतक रामगोपाल मिश्र के पिता, माता, पत्नी व भाई मंगलवार को महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मृतक रामगोपाल के चचेरे भाई किशन मिश्र ने कहा, “” मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आवास, शौचालय और 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया। आश्वासनों से हम संतुष्ट हैं।”

लखनऊ रवाना होने से पहले मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किशन ने ही राम गोपाल मिश्रा को घटनास्थल से बाहर निकाला था।

मृतक की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा, ‘‘जिस तरह से उसने मेरे पति की हत्या की है, उसे भी उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए।’’

इस बीच, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है।’’

बहराइच में रविवार को देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में लगभग छह लोग घायल हो गए थे।

सोमवार को परिवार और अन्य लोग राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान कुछ लोगों के पास लाठी-डंडे भी थे।मिश्रा का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया।

हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, दुकानें जला दी गईं और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी।

एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

भाषा सं जफर आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र