उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 07:23 PM IST

लखनऊ, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए भूमि मुहैया करा रहे किसानों की मांग पूरी करते हुए शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 1200 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से बढ़ाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री के सलाहकार मत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को यहां एक बयान जारी कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ बातचीत के बीच योगी ने हवाई अड्डे के तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की एवज में मुआवजा 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की।

बयान के मुताबिक, इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगले वर्ष अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एशिया के इस सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर एक किसान की समस्याओं को हल करने को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा और साथ ही पर्यटन क्षेत्र में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र