लखनऊ, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के जन्मदिन पर सोमवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’’
योगी ने लिखा, ‘‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना है।’’
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सोमवार को 53 वर्ष के हो गए और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भाषा आनन्द सिम्मी
सिम्मी