उत्तर प्रदेश: डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर ‘मोबिल ऑयल’ डालने के मामले में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर ‘मोबिल ऑयल’ डालने के मामले में मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 06:23 PM IST

बलिया, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर ‘मोबिल ऑयल’ डालने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रेवती थानाक्षेत्र के चौबे छपरा गांव में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर मंगलवार रात अराजक तत्वों ने जला हुए ‘मोबिल ऑयल’ डाल दिया, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुधवार सुबह दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में स्थानीय निवासी विकास कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि प्रतिमा को साफ कराने के साथ ही मौके पर शांति के लिए पुलिसबल तैनात किया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र