उत्तर प्रदेश: महाकुम्भ में 22 जनवरी को हो सकती है मंत्रिमंडल की बैठक

उत्तर प्रदेश: महाकुम्भ में 22 जनवरी को हो सकती है मंत्रिमंडल की बैठक

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 05:54 PM IST

लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं।

इससे पहले वर्ष 2019 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में 29 जनवरी को कुम्भ के दौरान प्रयागराज में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई थी।

महाकुम्भ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

भाषा चन्दन आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र