अलीगढ़ (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक खेत के पास ग्रामीणों को एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शव सोमवार सुबह इगलास थाना क्षेत्र के धौलिया गांव में झाड़ियों में मिला।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह की सैर पर गए एक स्थानीय निवासी ने सबसे पहले झाड़ी के नीचे शव का एक हिस्सा देखा।
उन्होंने तुरंत मदद के लिए और लोगों को बुलाया तथा अन्य लोगों की सहायता से शव का बाकी हिस्सा थोड़ी दूरी पर बरामद किया गया।
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को संदेह है कि संभवत: आवारा कुत्तों ने अवशेषों को खाने की कोशिश की होगी, क्योंकि शरीर के कुछ हिस्से क्षत-विक्षत थे।
पुलिस के क्षेत्राधिकारी (इगलास) राजीव द्विवेदी ने बताया, ‘‘पुलिस के श्वान दस्ते को तैनात किया गया है और मृतक की पहचान करने के लिए पड़ोसी गांवों से संपर्क किया गया है।’’
द्विवेदी ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ज्यादा जानकारी मिलेगी। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।’’
भाषा सं जफर
मनीषा खारी
खारी