उत्तर प्रदेश : बैंक लूट का आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद

उत्तर प्रदेश : बैंक लूट का आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 07:34 PM IST

मुजफ्फर नगर, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक निजी बैंक की शाखा से 36 लाख रुपये लूटने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने संवाददाताओं को बताया कि एक अक्टूबर को शामली जिले में एक्सिस बैंक की एक शाखा से 36 लाख रुपये लूट लिये गये थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अमरजीत नाम के बदमाश को उसके गांव लिलोन में गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अमरजीत के पास से लूटे गये करीब 30 लाख रुपये, दो पिस्तौल और एक मोटरसइाकिल भी बरामद की।

साहनी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र