उत्तर प्रदेश: बाहुबली विधायक राजा भैया ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा वापस लिया

उत्तर प्रदेश: बाहुबली विधायक राजा भैया ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा वापस लिया

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 08:34 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 08:34 PM IST

प्रतापगढ़, चार नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मुकदमा सोमवार को वापस ले लिया।

विधायक राजा भैया के अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पाण्डेय और राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान इंद्रजीत सरोज ने चुनाव प्रचार के दौरान राजा भैया के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्होंने सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत में सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को राजा भैया ने एमपी-एमएलए अदालत में इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया और अब वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र