उत्तर प्रदेश के एथलीट शपथ भारद्वाज को ग्रीस में अध्ययन के लिए ‘ओलंपिक सॉलिडेरिटी’ छात्रवृत्ति मिली

उत्तर प्रदेश के एथलीट शपथ भारद्वाज को ग्रीस में अध्ययन के लिए ‘ओलंपिक सॉलिडेरिटी’ छात्रवृत्ति मिली

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 10:37 PM IST

लखनऊ, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ के 22 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग एथलीट शपथ भारद्वाज को ग्रीस में अध्ययन करने के लिए अंतररष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ‘ओलंपिक सॉलिडेरिटी’ ने पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की है।

इस छात्रवृत्ति से भारद्वाज को ग्रीस के ओलंपिया में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी में ‘ओलंपिक अध्ययन, संगठन व आयोजनों के प्रबंधन’ में मास्टर डिग्री हासिल करने का अवसर मिलेगा।

शपथ ने एक बयान में कहा, ‘आईओए की ओर से मास्टर डिग्री को हासिल करने से मुझे निश्चित रूप से ओलंपिक मूल्यों व खेलों को समग्र रूप से समझने में मदद मिलेगी। पाठ्यक्रम के लिए चुना जाना वास्तव में एक महत्वपूर्ण क्षण है। मुझे आशा है कि यह न केवल मेरे खेल करियर को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि मैं ओलंपिक मूल्यों व लोकाचार के संरक्षण व प्रचार में भी योगदान दे पाऊंगा।’

भाषा किशोर जफर जोहेब

जोहेब