उत्तर प्रदेश: कौशांबी के जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

उत्तर प्रदेश: कौशांबी के जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 03:51 PM IST

कौशांबी, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला न्यायालय में वकीलों के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज कौशांबी के मॉडल जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया।

मॉडल जिला बार एसोसिएशन के महासचिव लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से दूर रहे।

त्रिपाठी ने गाजियाबाद में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब तक गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश का तबादला नहीं होता और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वकील काम पर नहीं लौटेंगे।

अधिवक्ताओं ने सोमवार को जनपद न्यायालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ नारेबाजी की।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र