फिरोजाबाद । चार जुलाई (भाषा) फिरोजाबाद में जेल ले जाते समय बाइक चोरी का एक आरोपी पुलिस हिरासत से सोमवार की शाम फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के सैलई के समीप सीएनजी ईंधन स्टेशन के सामने से पुलिस हिरासत से एक आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि थाना मटसेना पुलिस ने बाबू सिंह को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे अदालत में पेश करने के बाद ऑटो में सवार होकर जेल ले जा रही थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
रास्ते में सीएनजी भरवाने के लिए ईंधन स्टेशन पर ऑटो रूकने के दौरान मौका पाकर बाबू सिंह फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरक्षी बनय सिंह एवं विजय भान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
8 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
8 hours agoअज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मौत
9 hours ago