पीलीभीत, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह रेलवे लाइन का एक हिस्सा संदिग्ध परिस्थितियों में टूटा पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पूरनपुर-मैलानी ब्रॉड गेज पटरी पर सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी पूरनपुर रेलवे स्टेशन से दूधिया खुर्द स्टेशन के लिए निकली थी।
ग्रामीणों के मुताबिक, धर्मपुर गांव के पास से एक मालगाड़ी गुजर रही थी कि तभी तेज आवाज के बाद रेल पटरी अचानक दो हिस्सों में बंट गई।
उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि घटना के समय पटरी पर कोई ट्रेन नहीं थी।
ग्रामीणों की सूचना पर धर्मपुर खुर्द स्टेशन मास्टर ने टूटी रेल पटरी देखकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद तकनीकी विभाग के इंजीनियर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत शुरू की गई।
इस दौरान रेलगाड़ियों को 10 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सर्दी के मौसम में रेल पटरियों में दरारें आना आम बात है और यह घटना भी उसी का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि टूटी पटरी की मरम्मत करा दी गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
सिंह ने बताया कि इस घटना के कारण पीलीभीत की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 30 मिनट देर से चल रही थी और ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Girl Died of Heart Attack : 8 साल की बच्ची…
2 hours agoकिसी के साथ अन्याय नहीं होगा : योगी आदित्यनाथ
3 hours agoउप्र : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा और सपा ने…
3 hours agoBathroom me dulhe Ka Khula Raj : शादी के दौरान…
4 hours ago