उत्तर प्रदेश: मकान पर अवैध कब्जा करने के आरोप में उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश: मकान पर अवैध कब्जा करने के आरोप में उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 05:57 PM IST

लखनऊ, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कृष्णा नगर के थानाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि थानाक्षेत्र के आजादनगर इलाके में एक मकान पर कथित रूप से कब्जा करने के मामले में कृष्णा नगर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को रविवार रात निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) राजेश कुमार यादव मामले की जांच कर रहे हैं।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र