उत्तर प्रदेश : दफ्तर के अंदर शराब पीने के आरोप में निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश : दफ्तर के अंदर शराब पीने के आरोप में निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 07:08 PM IST

मुजफ्फरनगर, 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में आपातकालीन सेवा के दफ्तर के अंदर शराब पीने के आरोप में राज्य पुलिस के एक निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तीन पुलिसकर्मी शामली में डायल-112 (आपातकालीन हेल्पलाइन) सेवा के कार्यालय में शराब पीते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच में पुलिसकर्मियों की पहचान निरीक्षक संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार और अश्विनी कुमार के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच के आदेश दिये गये।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र