उत्तर प्रदेश: गोंडा में 24 क्विंटल अवैध पटाखा और बारूद बरामद

उत्तर प्रदेश: गोंडा में 24 क्विंटल अवैध पटाखा और बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 07:05 PM IST

गोंडा, 10 अक्टूबर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 क्विंटल अवैध पटाखा और करीब आठ क्विंटलव बारूद बरामद किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बुधवार देर रात कौड़िया थाने की पुलिस ने मौहरिया तथा लैबुड़वा ग्राम में छापा मारकर अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया।

पुलिस ने अवैध रूप से निर्मित 16 क्विंटल पटाखा और 8.70 क्विंटल बारूद व पटाखा बनाने की अन्य सामग्री को जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान मौके पर मौजूद जुमई उर्फ मक्खन, रिजवान, इमरान उर्फ गुल्लू, अली मोहम्मद तथा मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया गया।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र