झांसी, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले सप्ताह आग लगने की घटना में बचाए गए 39 शिशुओं में से 21 को बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर की रात को अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि बचाए गये 39 शिशुओं में से भी पांच की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि स्वस्थ होने पर बृहस्पतिवार को 21 बच्चों को छुट्टी देकर उन्हें घर भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 नवजात बच्चों का इलाज यहां किया जा रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे का वजन जन्म से आठ सौ ग्राम है जबकि एक बच्चे के दिल में छेद है।
उन्होंने बताया कि घटना में बचाए गए तीन अन्य बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र