गोरखपुर, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला इम्तियाज अंसारी (20) उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी साक्ष्य एकत्र कर आरोपी को अदालत में पेश करेगी ताकि उसे कड़ी सजा मिल सके।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र