उत्तर प्रदेश। कन्नौज में तय रेट से ज्यादा दाम पर यूरिया बेचे जाने की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि सहकारी समिति पर ज्यादा दाम पर यूरिया बेच रहे है। बताया जा रहा है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हर पैकेट पर पैसे वसूल रहे हैं। अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यूरिया खाद को लेकर अभी से किसानों में मारामारी मचने लगी है। कुछ माह से यूरिया की लगातार आपूर्ति होने के बावजूद किसानों की मांग घटी नहीं है। वहीं, कुछ जगहों पर यूरिया व डीएपी की खरीद पर खाद विक्रेताओं द्वारा अटैचमेंट लगाने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अगर आप किसान हैं और आपको भी यूरिया की बोरी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है तो यूरिया की उपलब्धता जानने के लिए एक आसान तरीका भी है। आप एक sms के जरिए सहकारी समिति में यूरिया के बारे में पता कर सकते हैं। उर्वरक विभाग ने डीबीटी परियोजना में किसानों को उर्वरक बेचने के लिए एसएमएस सेवा लागू की है। उर्वरक की प्रत्येक खरीद पर किसान को उसके मोबाइल पर sms के माध्यम से रसीद प्राप्त होगी। किसान खुदरा दुकानों पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में 917738299899 (खुदरा विक्रेता आईडी के साथ) पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।