भदोही में जन्मदिन की पार्टी में नहीं ले जाने से दुखी एक किशोरी ने आत्महत्या की

भदोही में जन्मदिन की पार्टी में नहीं ले जाने से दुखी एक किशोरी ने आत्महत्या की

भदोही में जन्मदिन की पार्टी में नहीं ले जाने से दुखी एक किशोरी ने आत्महत्या की
Modified Date: February 13, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: February 13, 2025 8:26 pm IST

भदोही, (उप्र) 13 फरवरी (भाषा) भदोही जिले में 17 वर्षीय एक किशोरी ने कथित तौर पर परिजनों द्वारा एक जन्मदिन के उत्सव में न ले जाने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार किशोरी की पहचान संजना कुमारी के रूप में हुई है जो घर में फांसी पर लटकी पायी गयी।

अधिकारी के अनुसार उसके दादा छविनाथ ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संजना औराई थाना क्षेत्र के जेठूपुर गांव में अपने दादा, 30 वर्षीय बड़ी बहन तथा पांच और सात साल के दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी।

मांगलिक के मुताबिक संजना के पिता, जितेंद्र कुमार, दिल्ली में काम करते हैं, जबकि उनकी मां का सबसे छोटे बच्चे को जन्म देने के बाद पांच साल पहले निधन हो गया था।

परिवार के मुताबिक, बुधवार को उसके चाचा परिवार के अन्य सदस्यों को एक जन्मदिन की पार्टी में ले गए, लेकिन जाने की जिद के बावजूद संजना को वहीं छोड़ गए। परेशान होकर, वह अपने दादाजी को रात का खाना परोसने और अपने कमरे में जाने से पहले बहुत देर तक रोती रही।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि जब वे लोग देर रात लौटे तो उन्होंने उसका कमरा अंदर से बंद पाया। उन्होंने खिड़की से देखा तो वह फांसी पर लटकती नजर आयी।

मांगलिक ने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में