बलिया, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा में असफलता के चलते एक युवक ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव में 24 वर्षीय कौशल राम का शव एक पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि कौशल राम पिछले कई वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, मगर वह परीक्षा में बार-बार असफल हो रहा था।
अधिकारियों के मुताबिक, आशंका है कि इससे अवसाद ग्रस्त होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाजपा ने निकाय उपचुनावों में बड़ी जीत का दावा किया
10 hours agoलखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई…
10 hours ago