लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला दारोगा ने अज्ञात बदमाशों पर कथित रूप से जबरन कार में बैठाने और धमकी देने का आरोप लगाया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, कथित घटना पिछले हफ्ते हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में बीबीडी थाने में अंशुमान पांडे और दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 127 (2) (गलत तरीके से रोकना), 61 (2) (आपराधिक साजिश), और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 सितंबर को दो अज्ञात लोग उसके घर आए और उसे एक नोटिस देने के बहाने बाहर बुलाया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, जैसे ही वह बाहर निकली तभी एक व्यक्ति ने उसका फोन छीन लिया और दो लोगों ने उसे ‘जबरन’ एक कार में बैठाया।
उन्होंने बताया कि कार कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था।
महिला दारोगा ने दावा किया कि इस दौरान कार चला रहे व्यक्ति ने कहा कि वह (पीड़िता) अंशुमान पांडे के साथ समझौता कर ले या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
दारोगा ने कहा, “वे मुझे सतरिख रोड की ओर ले गए और मुझसे दो दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। उसके बाद वे मुझे भिटौली चौराहे के पास छोड़कर चले गए।”
भाषा किशोर सलीम जितेंद्र
जितेंद्र