Heavy rain alert in UP : प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला अभी जारी है। तो वहीं अत्याधिक बारिश होने के कारण व्यवस्थाएं डगमगा गई है। सड़कों से लेकर घरों में पानी देखा जा रहा है। तो वहीं अभी भी 48 घंटों तक कई जिलों में जोरदार बारिश होने की आशंका है। बारिश के बाद पिछले दो दिन में तापमान में सात डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। बता दें कि 17 और 18 सितंबर को वेस्ट यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्व उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Heavy rain alert in UP : मौसम विभाग के अनुसार यूपी में बुधवार को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वेस्ट यूपी में 14 से 16 सितंबर तक कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, सोनभद्र, कौशांबी, प्रयागराज और मिर्जापुर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।