Weather Today: मानसून फिर मचाएगा कोहराम, 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बदरा

UP Weather Today: मानसून फिर मचाएगा कोहराम, 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बदरा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 07:54 AM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 07:54 AM IST

लखनऊ: UP Weather Today देश में मानसून की विदाई होने को है, लेकिन कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां बारिश होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। यहां भारी बारिश की वजह से बीच दीवार व छप्पर गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Read More: Aaj ka Rashifal : सिंह और वृश्चिक वालों को हो सकता है तगड़ा नुकसान, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल 

30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather Today मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी यूपी के 30 से अधिक जिलों में शनिवार को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, चंदौली और आसपास के इलाकों में भारी बरसात के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही कई जगहों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

Read More: Benefits of Lotus Seeds: इंसान के लिए अमृत है कमल का फल कमलगट्टा… 

वहीं लखनऊ के अलावा अयोध्या, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच और उन्नाव सहित आसपास के जिलों में भी तेज बरसात के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान है। अक्टूबर दूसरे सप्ताह तक प्रदेश के कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात हो सकती है।

Read More: Priyanka Gandhi visit to Jammu-Kashmir : प्रियंका गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा, बिलावर में जनसभा को करेंगी संबोधित

कल 27 सिंतबर को कैसा था मौसम

आपको बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ,कानपुर, हरदोई, गोरखपुर, प्रयागराज, बहराइच, सुल्तानपुर बस्ती और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है। वहीं कई जिले बारिश से सराबोर होते रहे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो