उप्र : नायक तहसीलदार को आवंटित वाहन के साथ स्टंट करने के दो आरोपी हिरासत में लिए गए |

उप्र : नायक तहसीलदार को आवंटित वाहन के साथ स्टंट करने के दो आरोपी हिरासत में लिए गए

उप्र : नायक तहसीलदार को आवंटित वाहन के साथ स्टंट करने के दो आरोपी हिरासत में लिए गए

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2024 / 10:05 PM IST
,
Published Date: September 5, 2024 10:05 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) गाजियाबाद के सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार को आवंटित एसयूवी कार के साथ स्टंट करने वाले दो लोगों को बृहस्पतिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

नीली बत्ती लगे सरकारी वाहन के साथ स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। यह घटना बुधवार रात विजय नगर थाना क्षेत्र में राजमार्ग-9 पर हुई।

पुलिस उपायुक्त (नगर) राजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हमने कार में सवार आशु और उसके दोस्त प्रियांशु को हिरासत में लिया है और 25,000 रुपये का चालान किया है। आगे की जांच जारी है।’’

पुलिस ने कहा कि जिस वाहन पर लाल रंग से ‘मजिस्ट्रेट’ लिखा था, उसे चालक संजय कुमार ने खड़ा कर दिया। इसके बाद उसका बेटा आशु अपने दोस्त प्रियांशु के साथ वाहन लेकर चला गया।

यातायात पुलिस ने दस्तावेजों की जांच करने के बाद पाया कि वाहन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार को आवंटित किया गया था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी लड़कों ने कबूल किया है कि उन्होंने सरकारी वाहन से स्टंट किया था।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)