UP Today Accident News
UP Today Accident News: मुजफ्फरनगर: पड़ोसी शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के पास बुधवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना खंडाला कस्बे में हुई जब तेज रफ्तार ट्रक एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था और सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया।
पुलिस के अनुसार पीड़ित दुकान के आसपास खड़े थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
UP Today Accident News: मृतकों की पहचान मोनू (30), ओमवीर मलिक (55) और विशाल (30) के रूप में हुई। एक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि चालक भागने में सफल रहा।