उप्र : चोरों ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या की
उप्र : चोरों ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या की
बांदा, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कस्बे में चोरों ने चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि शनिवार रात कुछ अज्ञात चोर बबेरू कस्बे के गायत्री नगर निवासी मुन्ना गुप्ता के घर में चोरी कर भागने लगे, तभी उसके बेटे जितेंद्र गुप्ता (24) ने मोटरसाइकिल से चोरों का पीछा किया।
उन्होंने बताया कि घर से करीब पांच-छह सौ मीटर दूर तिंदवारी रोड पर जितेंद्र की चोरों से झड़प हो गई और इस दौरान उन्होंने चाकू से जितेंद्र पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर फील्ड यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और खोजी कुत्तों के साथ बारीकी से जांच की। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल

Facebook



