उप्र : छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोपी शिक्षक निलंबित

उप्र : छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोपी शिक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 01:28 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 01:28 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को स्कूल में छात्राओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी शिक्षक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि शिक्षक प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है और स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिराज को कर्तव्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई।

अधिकारी ने कहा कि अभिभावकों के विरोध और कार्रवाई की मांग के बाद स्कूल शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी शिक्षक प्रदीप उनके साथ दुर्व्यवहार करता था।

भाषा सं जफर मनीषा सुरभि

सुरभि