up school closed due to cold : लखनऊ। पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। शीतलहर और ठंडी हवाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। जिलाधिकारी ने सूचना जारी करते हुए सभी स्कूलों को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है और इस आदेश का पालन करने के लिए सभी स्कूलों से आग्रह किया है।
आदेश के मुताबिक जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल और सभी बोर्ड से संबंधित स्कूल बंद रहेंगे। वहीं स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे और वहां के कार्य को पूरा करेंगे।
बता दें कि नोएडा के स्कूल 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी ताजा आदेशों के अनुसार, नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शीतलहर के कारण 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए समय में बदलाव किया गया है।
लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। सभी बोर्ड के स्कूलों को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
गाजियाबाद में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। शीत लहर और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद ने स्कूलों के विंटर वेकेशन को 11 जनवरी तक लागू कर दिया है। यह फैसला केवल कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के लिए लिया गया है। इससे पहले 8वीं तक बच्चों की सर्दी की छुट्टियां 07 जनवरी तक ही थीं। जिला शिक्षा विभाग ने अपने नए निर्देश में वेकेशन बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी कार्यक्रम के लिए भी बच्चों को न बुलाने का आदेश दिया है।
इसी तरह मैनपुरी जिले में शीतकालीन अवकाश के कारण 14 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिये गये हैं, मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे।