लखनऊ, दो नवंबर (भाषा) अत्यधिक गरीबी से मुक्ति दिलाने की दिशा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी ‘उप्र जीरो पॉवर्टी योजना-2024’ (शून्य गरीबी योजना) के पहले लाभार्थी के रूप में गोसाईगंज के सलौली गांव के एक परिवार को चुना गया है।
एक आधिकारिक बयान में यह बताया गया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 17 किलोमीटर दूर सलौली गांव में रूबी के परिवार को राज्य से अत्यधिक गरीबी मिटाने की मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के पहले लाभार्थी के रूप में चुना गया है।
राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने ‘जीरो पॉवर्टी योजना’ के लिए पात्र परिवार पर निर्णय लेने से पहले कई गांवों का दौरा किया।
शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए मनोज कुमार सिंह केवल अपनी पत्नी के साथ इस अभियान के लिए निकले और उनकी खोज लखनऊ के गोसाईगंज में समाप्त हुई, जहां उन्होंने एक ऐसे परिवार से मुलाकात की, जिसे वास्तव में मदद की आवश्यकता थी।
मुख्य सचिव ने परिवार के लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिठाई और उपहार भेंट किए। बयान में कहा गया है कि गोसाईगंज के सलौली गांव में सिंह ने रूबी से मुलाकात की, जिसका परिवार अब ‘जीरो पॉवर्टी स्कीम’ से लाभान्वित होने वाला पहला परिवार बन गया है। रूबी का पति राम सागर मजदूरी करता है, जबकि वह खेतों में काम करके परिवार का भरण-पोषण करती है। बयान के अनुसार उनके दो छोटे बच्चे हैं, शिवांश (3) और सुधीर (लगभग दो साल का)।
बयान में कहा गया, ‘गोसाईगंज का यह परिवार जीरो पॉवर्टी स्कीम से लाभान्वित होने वाला पहला परिवार बन गया है, जो इस प्रभावशाली पहल की सार्थक शुरुआत है।’
‘जीरो पॉवर्टी स्कीम’ का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में 25 लाख वंचित परिवारों की पहचान करके अत्यधिक गरीबी को खत्म करना है, ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके और उनकी वार्षिक आय 1,25,000 रुपये प्रति परिवार हो सके। ऐसे परिवारों की पहचान के लिए राज्यव्यापी अभियान चल रहा है।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए दो अक्टूबर के अपने पत्र में कहा कि योजना के लक्ष्य को जल्दी पूरा किया जाना है।
बयान में कहा गया, ‘रूबी के साथ गहन बातचीत और उसकी स्थिति का सावधानीपूर्वक आकलन करने के बाद, मुख्य सचिव सिंह ने उसके परिवार को योजना के पहले लाभार्थी के रूप में चुना।’
उन्होंने रूबी को आश्वस्त किया कि योगी सरकार और प्रशासन के पूर्ण सहयोग से उसकी मुश्किलें जल्द ही कम हो जाएंगी।
भाषा
किशोर, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मथुरा में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसान की…
13 hours ago