अपूर्व पाठक, अयोध्या: Saryu Express News सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि इन आरोपियों पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा था।
Saryu Express News दरसअल मामला बीते 30 अगस्त की है, जबकि मनकापुर से अयोध्या आ रही सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल के साथ आरोपियों ने बदसलूकी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल ऊपर वाले बर्थ पर लेटी हुई थी, जिसको लेकर दोनों हमलावरों से उसका मनकापुर में ही झगड़ा हुआ था।
ट्रेन जब मनकापुर से अयोध्या के लिए निकली, 10 मिनट के बाद ट्रेन ने स्पीड पकड़ी तभी दोनों हमलावरों ने महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में करीब पौने दो सौ संदिग्धों से पूछताछ की थी। पुलिस ने सर्विलांस के साथ-साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया था। मनकापुर से अयोध्या के बीच करीब 200 गांवो में पुलिस की टीमें मुखबिरों के जरिए हमलावरों को तलाश रही थी।
मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अल सुबह अयोध्या के इनायतनगर में तीनों आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद वो वहां से भी भागने की कोशिश करने लगे। वहीं, जब आरोपियों ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया तो पुलिस की टीम ने फायरिंग कर दी, जिसमें अनीस मौके पर ही ढेर हो गया।