UP News: उत्तरप्रदेश। यूपी के बहराइच में सुबह जुमा की नमाज अदा करने के दौरान मस्जिद की छत गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 7 घायल बताए जा रहे है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके के एक गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करते समय एक पुरानी मस्जिद की छत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गये।
Read More : राजधानी वासियों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, आज भी रहेगा पारा हाई…
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि नानपारा थानाक्षेत्र के जूड़ा गांव के मजरा खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए थे। इस दौरान मस्जिद की छत गिर गयी जिससे मुलिम खान (45) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि मलबे से आठ लोगों को निकाला गया। इसके साथ ही घायलों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दूसरे नमाजी इशहाद (32) की भी मृत्यु हो गई। एएसपी ने बताया कि सात अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।