Mahoba got the gift of 200 bed trauma center

UP News : डिप्टी सीएम ने महोबा को दी 200 बैड के ट्रामा सेंटर की सौगात, जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने की जागी उम्मीद

Mahoba got the gift of 200 bed trauma center: महोबा जिले को 200 बैड का ट्रॉमा सेन्टर की सौगात देते हुए वित्तीय अनुमति प्रदान कर दी है।

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2023 / 09:22 AM IST
,
Published Date: October 28, 2023 9:21 am IST

Mahoba got the gift of 200 bed trauma center : महोबा। सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महोबा जिले को 200 बैड का ट्रॉमा सेन्टर की सौगात देते हुए वित्तीय अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होनें अपने एक्स एकाउंट के जरिए ट्वीट करके बताया कि 13 हज़ार 455.06 करोड़ रुपए लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जाएगा, जहां जनपद सहित बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं । जिससे आंदोलनकारी बुद्धजीवियों व आम नागरिकों में खुशी माहौल देखने को मिल रहा है।

 

Mahoba got the gift of 200 bed trauma center : बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चर्चित महोबा जनपद को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बड़ी सौगात दी है। जिला अस्पताल को एक पायदान बढ़ाकर ट्रामा सेंटर की सौगात दी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर करने के लिए लगातार महोबा में हो रहे आंदोलन और जनपद वासियों की मांग पर सूबे के डिप्टी सीएम ने गंभीरता दिखाते हुए 200 बेड के ट्रामा सेंटर की घोषणा की है। जिसमें प्रतिदिन 2000 मरीज स्वास्थ्य लाभ पा सकेंगे। इस घोषणा के बाद से महोबा ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड में सरकार के इस कदम से खुशी है।

read more : Rojgar Mela 2023 : युवाओं को PM मोदी का दिवाली तोहफा..! देशभर में आज 37 जगह लगेगा रोजगार मेला, 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र.. 

आपको बता दें कि महोबा का जिला अस्पताल रिफर सेंटर के नाम से चर्चा में रहता है। पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की लचर जमीनी हकीकत सामने आई थी, जिसकी शिकायतों का संज्ञान लेकर पूर्व में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी जनपद का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने की तरफ इशारा किया था। तो वहीं दूसरी तरफ महोबा जनपद के समाजसेवी बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार वर्षों से प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर महोबा में एम्स की मांग कर रहे थे तो वहीं बार एसोसिएशन भी इस मांग को प्रमुखता से उठा रहा था। बार के अधिवक्ता चंद्रशेखर स्वर्णकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक आंदोलन मेडिकल कॉलेज की मांग को छेड़ रखा था। ऐसे में दोनों ही समाजसेवी इसे अपने आंदोलन की कड़ी से जोड़ते हुए पहली कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं।

 

उनकी माने तो यह मेडिकल कॉलेज बनने की ओर पहला कदम है। 200 बेड का ट्रामा सेंटर होने के बाद मेडिकल कॉलेज की नियमों में आगे कदम बढ़ेगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा की मध्य प्रदेश सहित लोकसभा चुनाव के बीच यह घोषणा बीजेपी सरकार का आम जनता की नाराजगी को दूर करने का तरीका है। उनके द्वारा इस घोषणा को लेकर खुशी जरूर जाहिर की गई लेकिन यह भी कहा गया कि पूर्व में भी ऐसी घोषणा हो चुकी है लेकिन जब तक ट्रामा सेंटर बनकर तैयार नहीं होगा तब तक इस खुशी को पूरा नहीं मानते।

 

आपको बता दें कि ट्रामा सेंटर का कार्य शुरू करने के लिए 10 करोड रुपए की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त करने के आदेश दिए गए है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की इस पहल से महोबा जिले सहित समूचे बुंदेलखंड के लोग बेहद खुश हैं। जिसे कुछ लोग चुनावी घोषणा भी बता रहे है। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों की माने तो जिला अस्पताल नाम मात्र का जिला अस्पताल है जहां डॉक्टरों की बड़ी कमी है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता। मजबूरन उन्हें महानगरों के लिए रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों ने ट्रामा सेंटर मिलने के बाद अच्छे इलाज की उम्मीद जताई है। योगी सरकार को धन्यवाद दिया है।

 

(महोबा से ब्रिजेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers