UP News: ये तो हद है!.. तहसीलदार की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, 30KM तक शव को घसीटा, अंदर बैठकर तमाशा देखता रहा अफसर

UP News: Bike rider hit by tehsildar's vehicle, body dragged for 30 km

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 07:15 AM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 07:29 AM IST

बहराइच : Bike Rider Hit by Tehsildar’s Vehicle यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार हलदार (35) के रूप में हुई है, जो पयागपुर का रहने वाला था। वह अपनी भतीजी को छोड़ने के बाद घर लौट रहा था, तभी बृहस्पतिवार शाम नानपारा-बहराइच मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। हलदार का शव गाड़ी में फंस गया और काफी दूरी तक घसीटता हुआ नानपारा तहसील पहुंचा। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के निलंबन की सिफारिश की है। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर सरकारी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Tara Sutaria: तारा सुतारिया ने अपनी सादगी से खींचा सबका ध्यान, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

Bike Rider Hit by Tehsildar’s Vehicle पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ बताया, ‘‘मृतक नरेंद्र हलदार तथा तहसीलदार के वाहन चालक मेराज अहमद के मोबाइल सीडीआर के जरिए उनके लोकेशन ट्रैक किए गये तो इस बात की पुष्टि हो गयी कि शव को 30 किलोमीटर घसीट कर नानपारा ले जाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये घोर लापरवाही है, इतना भारी शव 30 किलोमीटर तक वाहन में फंसा रहा और किसी को पता ना लगा हो, यह कैसे संभव है? हो सकता है डर के कारण गाड़ी ना रोकी गयी हो।’’

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन दो राशि वालों पर आने वाली है मुसीबत, इन्हें मिलेगा बंपर पैसा, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

एसपी ने बताया कि वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच हेतु दुर्घटनास्थल के निकट व 30 किलोमीटर रूट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ‘‘बाइक से गाड़ी टकराने की बात संज्ञान में आई है। नायब तहसीलदार के अनुसार उनको घटना की जानकारी नहीं हुई। मामले में नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति की गयी है।’’

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. बहराइच में बाइक सवार की दुर्घटना कैसे हुई?

बहराइच में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार नरेंद्र कुमार हलदार को टक्कर मारी, और उनका शव गाड़ी में फंसा हुआ 30 किलोमीटर तक घसीटता रहा।

2. बहराइच दुर्घटना में मृतक की पहचान क्या थी?

दुर्घटना में मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार हलदार (35) के रूप में हुई है, जो पयागपुर का निवासी था।

3. बहराइच में हादसा होने के बाद क्या कार्रवाई की गई?

पुलिस ने दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की और सरकारी वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के निलंबन की सिफारिश की है।

4. बहराइच दुर्घटना में तहसीलदार की भूमिका क्या थी?

दुर्घटना में नानपारा तहसीलदार की सरकारी गाड़ी शामिल थी, और घटना की जानकारी नायब तहसीलदार को नहीं थी, जिसके कारण उन्हें निलंबन की सिफारिश की गई है।

5. बहराइच में शव को 30 किलोमीटर तक घसीटे जाने की पुष्टि कैसे हुई?

पुलिस ने मृतक और वाहन चालक के मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) के जरिए लोकेशन ट्रैक की, जिससे पुष्टि हुई कि शव को 30 किलोमीटर तक घसीटा गया था।