UP Municipal Elections Voting 2023 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई। यह 5 बजे तक चलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह सुबह ही मतदान किया। इसके बाद बसपा सुप्रिमो मायावती भी लखनऊ में वोट वोट डाला। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में अपनी पार्टी की जीत उम्मीद जताई। यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में आज 37 जिलों में वोटिंग है।
निकाय चुनाव- 3 बजे तक मतदान प्रतिशत-
लखनऊ में 3 बजे तक- 41% मतदान !!
लखीमपुर -45%
झांसी -41%
कौशांबी -45%
जौनपुर -41%
प्रतापगढ़ -43%
फिरोजाबाद -42%
आगरा-45%
गोंडा-52%
मुज़फ्फरनगर-45%
देवरिया-48%
बहराइच-44%
गाजीपुर-44.52%
उन्नाव-48%
सीतापुर-45%
चांदपुर के बास्टा रोड पर बरातघर में बने निकाय चुनाव के मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता और उसके भाई फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे और विरोध किया। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी जीनत परवीन पत्नी शेरबाज पठान का देवर व उसके समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए और पथराव किया।
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सभासद प्रत्याशी की जमकर पिटाई की गई। गंभीर हालत में उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही है।
भक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
4 hours agoसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
4 hours ago