उप्र : मंत्री के भाई ने सपा नेताओं, पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

उप्र : मंत्री के भाई ने सपा नेताओं, पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 10:50 AM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 10:50 AM IST

लखनऊ, सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री ए. के. शर्मा और राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के बीच सोशल मीडिया पर हुई तीखी नोकझोंक के बाद, मंत्री के भाई ने सपा नेताओं और पार्टी के हैंडल पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी रविवार को मऊ जिले के सराय लखंसी थाने में दर्ज कराई गई।

मंत्री शर्मा के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर कहा गया, ‘‘सपा नेताओं एवं सपा मीडिया प्रकोष्ठ (उप्र) के विरुद्ध परिवार जनों की मानहानि करने सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मंत्री के भाई ने मऊ जिले के थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। आशा है सरकार एवं पुलिस इसका संज्ञान लेकर उचित विधिक कार्रवाई करेगी।’’

प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने एक पोस्ट में पूछा कि मंत्री के भ्रष्टाचार को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है क्या उन खबरों में सच्चाई है।

सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने सोमवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से कहा, ‘‘मंत्री महोदय ने अपने भाई के जरिए प्राथमिकी दर्ज करवाकर खुद ये साबित कर दिया कि उनके भ्रष्टाचार के संदर्भ में जो खबरें हैं, वह सत्य हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री महोदय के परिवारवाद/भ्रष्टाचार संबंधी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ‘‘अंदर की जो बातें’’ आ रही हैं उन्हें मंत्री महोदय ने सत्यापित कर दिया है। मंत्री महोदय ज्यादा विचलित हैं। अभी उनका विचलन और बढ़ेगा जब भ्रष्टाचार की पोल पट्टी और खुलेगी, जमकर खुलेगी और जोरदार खुलेगी।’’

पोस्ट में मंत्री शर्मा के शहरी विकास और बिजली विभाग की अखबारों की कतरनों के साथ सिलसिलेवार ट्वीट भी पोस्ट किए गए हैं। ये पोस्ट सफाई संबंधी, कूड़ा, बिजली और अन्य समस्याओं से संबंधित हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अक्टूबर से ही शहरी विकास और बिजली से जुड़े मुद्दों पर सपा और शर्मा के बीच तीखे संवाद पोस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन पांच अक्टूबर को शर्मा के कार्यालय और सपा मीडिया प्रकोष्ठ के बीच अशोभनीय संवाद ने सारी हदें पार कर दी थीं।

सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने मंत्री ए. के. शर्मा को सलाह देते हुए पोस्ट किया, ‘‘मंत्री जी, अपने कार्यालय को समझाइए और थोड़ा व्यवहार ठीक से कीजिए, आपको आज का समय दिया जा रहा है।’’

इसी पोस्ट में सफाई कर्मचारियों से जुड़ी, अखबार में प्रकाशित एक खबर साझा करते हुए सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने अपमानजनक संदेश का इस्तेमाल किया।

इससे पहले सपा मीडिया प्रकोष्ठ के ‘एक्स’ हैंडल से हाईटेंशन तार की समस्या से जुड़ी एक खबर की क्लिपिंग पर ए. के. शर्मा के कार्यालय के हैंडल से टिप्पणी की गई थी जिसके जवाब में शनिवार को बिजली मंत्री को लेकर ‘एक्स’ पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था, ‘‘भाजपा हमेशा हमारे खिलाफ (असंसदीय) बोलती है… भाजपा ही हर चीज की शुरुआत करती है और ऐसी स्थिति पैदा करती है।’’

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा था, ‘‘प्रदेश में ‘जंगलराज’ के लिए जाने जाने वालों की भाषा भी जंगली है।’’

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और लूटपाट सपा सरकार की कार्य संस्कृति रही है। जनता द्वारा नकारे जाने से समाजवादियों में काफी हताशा और निराशा है। यह अपने अपराधों को छिपाने और अपशब्दों का प्रयोग करके अपनी हताशा निकालने का एक निरर्थक प्रयास है। जनता सपा को फिर से जवाब देगी।’’

भाषा जफर सुरभि मनीषा

मनीषा