उप्र : इंस्टाग्राम पर लाइव जहरीला पदार्थ पीने वाले युवक को बचाया गया

उप्र : इंस्टाग्राम पर लाइव जहरीला पदार्थ पीने वाले युवक को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 10:31 PM IST

शाहजहांपुर, 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाने के लिए एक युवक ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ पी लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मेटा द्वारा अलर्ट प्राप्त होने के 10 मिनट के अंदर पुलिस ने युवक की जान बचा ली।

क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि थाना सिधौली क्षेत्र के गांव चक कनऊ के रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने मंगलवार रात्रि 2:25 मिनट पर चूहे मारने वाली दवाई खाकर आत्महत्या करने का एक वीडियो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अपलोड किया था।

आत्महत्या पोस्ट का मेटा कंपनी ने संज्ञान लेते हुए अपने शाहजहांपुर मीडिया सेल को अलर्ट भेजा। मीडिया सेल द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले का मोबाइल नंबर और लोकेशन सिधौली पुलिस को उपलब्ध कराई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आत्महत्या करने वाले की लोकेशन मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए मात्र 10 मिनट में ही युवक के घर पहुंच गए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराकर जान बचाई।

उपाध्याय ने बताया कि आत्महत्या करने वाले युवक की काउंसलिंग डॉक्टर और उपनिरीक्षक द्वारा की गई।

काउंसलिंग के दौरान जहर खाने वाले युवक ने बताया कि दोस्तों के बहकावे में आकर उसने चूहे मारने की दवा पानी में मिलाकर खा ली और वीडियो बनाया।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत