उप्र : तेंदुआ गांव में आया, ग्रामीणों में दहशत
उप्र : तेंदुआ गांव में आया, ग्रामीणों में दहशत
सुलतानपुर (उप्र) 10 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के छेदवारी गांव में मंगलवार को एक तेंदुआ घुस गया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई हैं।
गांव में तेंदुए के आने की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग को दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ पड़ोस के करौंदी गांव में एक भैंस के पाड़े को अपना शिकार बना चुका है। छेदवारी के ग्राम प्रधान बबलू वर्मा ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और तेंदुएको शीघ्र पकड़ा जाए।
जिला वन अधिकारी आनंदेश्वर प्रसाद ने मंगलवार की रात बताया कि जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के छेदवारी गांव में तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा ‘‘तेंदुए की तलाश की जा रही है।’’
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा

Facebook



