हमीरपुर: UP Latest News इस समय उत्तर प्रदेश में गजब का मामला सामने आ रहा है। यहां प्रशासन की सरकारी गाड़ियों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर से सामने आया है, जहां SDM की गाड़ी जन्मदिन मनाया जा रहा है। अब इस घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
UP Latest News जानकारी के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश हमीरपुर के मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड का बताया जा रहा है। जहां युवक बोनट पर पांच-पांच केक रखकर काट रहे हैं और गानों पर ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम लिखी हुई गाड़ी में लाल नीली बत्ती जलाकर कुछ युवक भौकाल जमा रहे हैं। केक काटने के बाद युवकों का ग्रुप गाड़ी के बोनट में बैठकर फोटो भी खिंचवाता है।
इससे पहले झांसी से ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर युवक युवती ठुमके लगा रहे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है और जांच के आदेश दिए गए। गाड़ी निजी फर्म के जरिए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्रधिकरण के ओएसडी के लिए लगाई गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने चालक की गलती मानते थाने में मामला दर्ज कराया है।
▶️हमीरपुर : झांसी के बाद हमीरपुर SDM की गाड़ी का वीडियो वायरल
▶️सरकारी गाड़ी की बोनट पर बैठकर मनाया जा रहा जन्मदिन
▶️लाल नीली बत्ती जलाकर युवक जमा रहे भौकाल
▶️हूटर बजाकर SDM मौदहा की गाड़ी की बोनट पर काटा गया केक
▶️नियमों की धज्जियां उड़ाकर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल
▶️मौदहा… pic.twitter.com/aMqbWfYgxn— IBC24 News (@IBC24News) November 15, 2024
मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र ने अध्यापक को…
7 hours ago