लखनऊ: UP latest News: खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट पाए जाने के बाद योगी सरकार एक्शन मोड पर दिख रहे हैं। योगी सरकार ने सभी खाने-पीने की दुकान, ढाबे, होटल और रेस्टॉरेंट्स पर अब संचालक और मैनेजर का नाम लिखना होगा। इसको लेकर योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
UP latest News: दरअसल, खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट के बाद सीएम योगी ने मंगलवार को एक अहम बैठक ली है। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स है। ये सब अस्वीकार है। खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट करने वाले ढाबों/रेस्टोरेंट प्रतिष्ठानों की सघन जांच होगी। साथ ही प्रतिष्ठानों में काम करने वाले हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा।
आपको बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले खाने पीने वस्तुओं में गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं सामने आई थी। जिससे आम आदमी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जिसको देखते हुए योगी सरकार अब एक्शन मोड पर है और अब खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम को सख्त निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश: जल निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर…
11 hours ago