अमरोहा: UP News Today उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सिरफिरे प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को सड़क पर गला घोंटकर हत्या की कोशिश की। शोर-शराबा होने पर राहगीरों ने दौड़कर छात्रा वहां से बचा लिया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब सोशल मीडिया पर आने के बाद हड़कंप मच गया है।
UP News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना अमरोहा जिले का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के निवासी युवती मेडिकल कालेज में जीएनएम की छात्रा है। गांव का ही एक युवक पिछले चार सालों से युवती से प्यार करता है। इसी बीच कुछ दिन पहले युवक ने छात्रों को किसी और लड़के के साथ देखा था। जिससे युवक काफी आक्रोश में था।
तभी शनिवार शाम को छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी। इसी दौरान गुस्साए प्रेमी ने सड़क पर उसे रोका और फिर उसकी के दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने वीडियो मिलने की पुष्टि की। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
अमरोहा जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गुस्से में आकर गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। राहगीरों ने छात्रा को बचाया और आरोपी फरार हो गया।
घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।