वाराणसी और लखनऊ में ‘हर घर सोलर अभियान’ चलाएगी प्रदेश सरकार

वाराणसी और लखनऊ में ‘हर घर सोलर अभियान’ चलाएगी प्रदेश सरकार

वाराणसी और लखनऊ में ‘हर घर सोलर अभियान’ चलाएगी प्रदेश सरकार
Modified Date: September 30, 2023 / 11:40 pm IST
Published Date: September 30, 2023 11:40 pm IST

लखनऊ, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर से पूरे माह लखनऊ और वाराणसी में ‘हर घर सोलर अभियान’ आयोजित करने जा रही है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत निर्धारित 6000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र के (आवासीय / व्यावसायिक) लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास करना है।

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि ‘हर घर सोलर अभियान’ के अंतर्गत पहला कैम्प लखनऊ के विकास भवन में और वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के निकट आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

भाषा राजेंद्र शोभना

शोभना


लेखक के बारे में