उप्र के भदोही में सड़क हादसे में बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत

उप्र के भदोही में सड़क हादसे में बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 07:59 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 07:59 PM IST

भदोही (उप्र) 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में शनिवार को बाइक सवार युवक और उसके ससुर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाने के वार्ड संख्या 11 निवासी फल के थोक व्यापारी मोहम्मद फारूक राइन (54) अपने दामाद नूर आलम राइन (38) के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी सराय जगदीश क्षेत्र में उनकी बाइक राजमार्ग पर लगे लोहे की रेलिंग के बीच घुस गयी ।

सिंह ने बताया कि इस घटना में ससुर-दामाद की मौके पर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई क जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन