उप्र: पिता और भाई के हत्यारे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

उप्र: पिता और भाई के हत्यारे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

उप्र: पिता और भाई के हत्यारे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
Modified Date: April 15, 2025 / 10:49 pm IST
Published Date: April 15, 2025 10:49 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) सुलतानपुर में कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव में अपने पिता और भाई की कथित तौर पर हत्या करने वाले युवक ने मंगलवार शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पिछले लगभग 72 घंटे से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।

अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि अपने पिता और भाई के हत्यारोपी अजय यादव ने मंगलवार को शाम लगभग सात बजे अपनी कनपटी पर असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित असलहे को बरामद कर आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि अजय यादव ने सहरी गांव में रविवार देर शाम अपने पिता काशीराम यादव (75) और भाई सत्य प्रकाश यादव (47) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अजय प्राथमिकी में नामजद था और फरार था।

पुलिस ने बताया कि अजय सोमवार की रात अपने घर में छिप गया था और जब पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए मंगलवार को पहुंची तो उसने खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने अजय की पत्नी सुनीता यादव और उनके संबंधियों अमर बहादुर यादव एवं अरविंद यादव को हत्या के आरोपी को शरण देने के मामले में गिरफ्तार किया है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में