Publish Date - January 21, 2025 / 10:50 AM IST,
Updated On - January 21, 2025 / 10:51 AM IST
लखनऊः UP Criminals Encounter उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात शामली के झिंझाना इलाके में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के एक निरीक्षक को भी कई गोलियां लगी हैं।
UP Criminals Encounter एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अमिताभ यश ने एक बयान में बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए।’’ यश ने बताया, ‘‘अरशद, सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। अरशद के खिलाफ डकैती, लूट और हत्या के लगभग 12 मामले दर्ज हैं।’’
उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक सुनील को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं और उन्हें पहले हरियाणा के करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के शामली में हुई मुठभेड़ में कौन मारे गए?
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी अरशद और उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात व्यक्ति मारे गए।
इस मुठभेड़ में एसटीएफ के कितने अधिकारी घायल हुए?
मुठभेड़ में एसटीएफ के निरीक्षक सुनील को कई गोलियां लगी हैं। उन्हें पहले करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया।
अरशद पर कौन-कौन से मामले दर्ज थे?
अरशद पर डकैती, लूट और हत्या के लगभग 12 मामले दर्ज थे। वह सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के मामले में भी वांछित था।
अरशद पर कितनी राशि का इनाम घोषित किया गया था?
अरशद पर मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
उत्तर प्रदेश मुठभेड़ में कौन से पुलिस बल शामिल थे?
मुठभेड़ में एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और मेरठ पुलिस की टीम शामिल थी।