उप्र : भाजयुमो नेता की पिटाई करने वाला आरोपी दरोगा निलंबित

उप्र : भाजयुमो नेता की पिटाई करने वाला आरोपी दरोगा निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 05:53 PM IST

बलिया, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल अध्यक्ष की पिटाई करने के आरोप में एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार को बताया कि भाजयुमो की सागरपाली मंडल इकाई के अध्यक्ष प्रिंस सिंह सोलंकी से मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में दरोगा अजय कुमार को बुधवार को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सोलंकी ने मंगलवार को शिकायत की थी कि उसने 16 सितंबर को अपने एक कार्य के लिये मिट्टी मंगवायी थी। इसके लिये खनन विभाग से अनुमति भी ली गयी थी, लेकिन फेफना थाने की पुलिस ने उस ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर उसे जब्त कर लिया था। सोलंकी जब थाने गया और अपना परिचय देने के बाद खनन विभाग की अनुमति से मिट्टी लाये जाने की बात बतायी तो दरोगा अजय कुमार ने उससे गाली-गलौज और मारपीट की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोलंकी का यह भी आरोप है कि दरोगा ने सात हजार रुपये का चालान करके ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर श्याम कांत से जांच कराई गई जिसमें दरोगा अजय कुमार के खिलाफ लगे आरोप सही पाये गये। इस पर कुमार को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत