पहलगाम हमले के मद्देनजर उप्र कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित किया

पहलगाम हमले के मद्देनजर उप्र कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित किया

पहलगाम हमले के मद्देनजर उप्र कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित किया
Modified Date: April 25, 2025 / 12:42 am IST
Published Date: April 25, 2025 12:42 am IST

लखनऊ, 24 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 25 अप्रैल को भाजपा जिला मुख्यालय में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई

बयान में कहा गया कि हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी पूरे राज्य में ‘कैंडल मार्च’ निकालेगी। बयान में कहा गया कि पार्टी कार्यकर्ता शहीद स्मारकों या राष्ट्रीय प्रतीकों की प्रतिमाओं पर इकट्ठा होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।

पार्टी ने कहा कि राजनीतिक मामलों की समिति और नवनियुक्त जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों ने बुधवार को एक बैठक की और सर्वसम्मति से नेशनल हेराल्ड मामले में ‘फर्जी आरोपपत्र’ और अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ‘मनगढ़ंत मामलों’ के खिलाफ गांधीवादी शैली के विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला किया।

 ⁠

हालांकि, पार्टी ने कहा कि वह ‘पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले’ से ‘स्तब्ध और बहुत दुखी’ है, जिसमें विदेशी नागरिकों सहित 26 लोग मारे गए।

बयान में कहा गया है, ‘हमले की भयावह प्रकृति को देखते हुए और मानवीय आधार पर 25 अप्रैल को भाजपा जिला कार्यालयों पर होने वाला विरोध प्रदर्शन स्थगित किया जाता है।’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 25 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में मोमबत्ती मार्च निकालने का फैसला किया है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में