Mayawati on Yogi government budget: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिये पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा कि यह बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित का कम लगता है।
बसपा नेता ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज सदन में पेश वर्ष 2024-25 का बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित एवं जनकल्याण का कम लगता है। सरकार की विभिन्न घोषणाएं, वादे और दावे अपनी जगह हैं, लेकिन क्या विकास संबंधी सरकार के पिछले सारे वादे पूरे हो गये हैं, इसका भी मूल्यांकन जरूरी है।”
Mayawati on Yogi government budget: उन्होंने कहा कि उप्र सरकार सर्व समाज के हित, विकास व कानून-व्यवस्था के संबंध में जितने भी दावे और वादे बजट में करती है उसका सही से अनुपालन जरूरी है, तभी राज्य के लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन आदि को दूर किया जा सकेगा।